लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव होने में 6 माह से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी सियासी पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में AAP के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने BSP सुप्रीमो मायावती के बयान पर पलटवार किया है। संजय सिंह ने कहा मायावती को केजरीवाल का काम देखना है तो दिल्ली जाकर देखें। आम आदमी पार्टी बाबा साहब के सपने को पूरा कर रही है।
शनिवार को यानी आज लखनऊ में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की उपलब्धियां गिनाई और BJP सहित अन्य पार्टियों पर भी निशाना साधा। मायावती के बयान पर आप नेता संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की भाषा मायावती जी न बोलें। मायावती दिल्ली जाकर केजरीवाल सरकार के काम देखें। दिल्ली में सरकारी स्कूलों में एयर कंडीशनर कमरे, स्विमिंग पूल बेहतर शिक्षा व्यवस्था दी गई। केजरीवाल सरकार ने देश में उच्च कोटि की शिक्षा और व्यवस्था दी। ‘महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार ने मुफ्त बस सेवा दी।
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा केजरीवाल के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं था। ऑक्सीजन की लड़ाई केजरीवाल लड़ रहे थे,‘छतरपुर के अंदर एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल है’, अयोध्या और भगवान राम सबके है, AAP की घोषणाओं से अन्य दलों में बौखलाहट है।‘AAP ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही’। इसीलिए ये सभी पार्टियां एक सुर में बोल रही। बता दें, बसपा सुप्रीमो मायावती ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपी चुनाव में AAP पार्टी भी चुनाव लड़ने आ रही है। लेकिन दिल्ली की जनता से जो वादे किये थे वो अभी तक पूरा नहीं कर पाई। कोरोना काल में दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह से विफल रही।