Friday, April 4, 2025

BYJU’S ने एक्टर शाहरुख खान के सारे ऐड पर पाबंदी लगा दी है , शाहरुख ने किये कई शूट रद्द !

मुंबई: क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के केस में एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का आज जेल में दूसरा दिन हैं। किला कोर्ट से शुक्रवार को जमानत अर्जी खारिज होने के पश्चात आर्यन  खान के अधिवक्ता सतीश मान शिंदे अब सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी डालेंगे।

ऐड शूट नहीं पहुंचे  शाहरुख खान 

इस बीच एक्टर शाहरुख खान ने अपने पुत्र आर्यन खान की गिरफ्तारी के वजह से अपने सारे शूट रद्द कर दिए हैं । ई-टाइम्स के मुताबिक एक्टर शाहरुख खान को एक ऐड की शूटिंग अभिनेता अजय देवगन के साथ करनी थी। परन्तु एक्टर शाहरुख खान वहां भी नहीं पहुंचे। एक्टर की सुरक्षा के लिए सेट पर तकरीबन 25 बाउंसर भी लगाए गए थे। इस दौरान उनकी वैनिटी वैन भी सुबह से ही स्टूडियो के बाहर थी। शाहरुख के न आने पर अजय देवगन ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है।

BYJU’S ने शाहरुख खान के सारे विज्ञापन पर लगाई पाबंदी

संज्ञान में डाल दें कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान का नाम सामने आने पर लर्निंग एप  BYJU’S ने शाहरुख खान के सारे ऐड निरस्त कर दिए  हैं। प्री-बुकिंग के बाद  भी ऐड रिलीज नहीं किए जा रहे हैं। शाहरुख 2017 से कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं।   BYJU’S का ब्रांड एंडोर्स करने के बदले शाहरुख सालाना 3 से 4 करोड़ रुपए लेते हैं। शाहरुख की स्पॉन्सरशिप डील्स में BYJU’Sसबसे बड़ा ब्रांड था। इसके अतिरिक्त उनके पास ICICI बैंक, रिलायंस जियो, एलजी, दुबई टूरिज्म, हुंडई जैसी कंपनियों के ऐड  हैं।

सेशन्स कोर्ट जाएंगे आर्यन खान के वकील

आर्यन खान के एडवोकेट सतीश मान शिंदे ने कोर्ट को दलील दी थी की आर्यन की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नही है और उनकी जड़ें समाज में है इसलिए वे सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे। लेकिन वहां NCB ने ये कहकर विरोध किया कि इस केस में जमानत पर सुनवाई सेशन कोर्ट में होनी चाहिए जिस पर मानसिंदे ने  कहा कि जो कोर्ट सजा दे सकती है वो बेल भी दे सकती है। लेकिन कोर्ट ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान को कोई राहत न देते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया।  याचिका के खारिज होने के पश्चात  मानव शिंदे का कहना है कि पहले वे किला कोर्ट के आदेश की कॉपी देखेंगे और फिर सोमवार को तय करेंगे कि आगे क्या करना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles