Saturday, November 23, 2024

भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार बने BharatPe में बोर्ड चेयरमैन !

फिनटेक कंपनी भारत पे (BharatPe) ने घोषणा किया है कि SBI के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार को कंपनी के बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. भारतीय सत्वत बैंक के पूर्व चेयरमैन कंपनी की छोटी अवधि और लंबी अवधि के लिए रणनीति तैयार करने में भूमिका निभाएंगे और मुख्य कारोबारी और रेगुलेटरी कदमों को लेकर दूसरे बोर्ड के सदस्यों और CXOs के साथ नजदीकी रूप से काम करेंगे. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
मैनेजमेंट को अनेक मुद्दों पर देंगे अपनी राय .. 
भारत पे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर ने कहा कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है कि भारतीय बैंकिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक ने बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर भारत पे से जुड़ने पर सहमति दी है. उन्होंने आगे कहा कि वे रजनीश कुमार से बहुमूल्य मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं. वे भारत का सबसे बड़ा डिजिटल क्रेडिट प्रोवाइडर बनाना चाहते हैं.
उद्योग के दिग्गज रजनीश कुमार अक्टूबर 2017 से अक्टूबर 2020 तक SBI के चेयरमैन थे. उन्होंने SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर (कंप्लायंस और रिस्क) के तौर पर भी काम किया है.
कुमार ने कहा कि सिर्फ  तीन वर्षो  में, भारत पे वित्तीय सेवाओं के उद्योग में काफी आगे आ गया है और एक विश्वसनीय नाम बनकर उभरा है. उन्होंने आगे कहा कि इस कंपनी के लिए आगे बड़े अवसर मौजूद हैं और कल के भारत के लिए वित्तीय सेवाओं को विकसित करने के मकसद से इसकी युवा और प्रतिभाशाली टीम के साथ नजदीक से काम करना काफी अच्छा रहेगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles