फर्जी ख़बरों को तत्काल प्रभाव से उजागर करे, भाजपा मीडिया टीम : अनुराग ठाकुर !

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने BJP मीडिया टीम को विपक्ष के आरोपों को तथ्यों के साथ बेनकाब करने के साथ सरकार व संगठन के विरुद्ध फर्जी खबरों का तत्काल पदार्फाश करने को कहा है। ठाकुर ने बुधवार को BJP  प्रदेश मुख्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी की मीडिया टीम के साथ बैठक की।

उत्तर प्रदेश BJP के  प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रभारी संजय मयूख और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया की उपस्थिति में हुई बैठक में अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल में अभूतपूर्व कार्य  किया है। विरोधी पार्टी  अब मीडिया और जनता के बीच भ्रामक प्रचार, झूठे आरोप लगाकर सरकार व संगठन को घेरने की कोशिश करेंगे।

श्री ठाकुर ने कहा कि प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट को पूरी सावधानी  के साथ विपक्ष पर नजर रखने और उनके आरोपों का पूरी ताकत के साथ पलटवार करना होगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाली फर्जी खबरों पर भी तत्काल प्रभाव से तथ्यों के साथ पलटवार करने की रणनीति  बनाएं। उन्होंने BJP के प्रवक्ताओं से चुनाव को ध्यान में रख के प्रचार प्रसार के लिए सुझाव भी मांगे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि BJP  मीडिया टीम को प्रदेश से लेकर जनपदों तक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से समन्वय बनाना होगा। उन्होंने प्रवक्ताओं से उनके जनपदों  के प्रवास का फीडबैक लेते हुए कहा कि जिस-जिस जिले में जाकर आए हैं, वहां के मीडिया प्रभारी और मीडिया कर्मचारियों से संवाद स्थापित करें ।

BJP के एक पदाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवा मोर्चा के साथ बैठक की। इस दौरान युवाओं के लिए चलने वाले कार्यक्रम की जानकारी ली। साथ ही खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न अभियानों को चलाने के आदेश  दिए हैं। खेल जगत की सेलिब्रिटी भी मार्गदर्शन करेंगे। प्रत्येक जनपद और मंडलों में युवाओं की खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाने को कहा गया है।

बैठक में मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, समीर सिंह, हीरो वाजपेयी समेत अन्य उपस्थित थे।

 श्री ठाकुर ने लोक भवन में सरकार के सूचना विभाग के पदाधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने मीडिया में प्रचार प्रसार को लेकर योजना बताई। ठाकुर ने कहा कि सरकार और संगठन की मीडिया टीम समन्वय से काम करेगी।

बैठक में CM योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार, शलभ मणि त्रिपाठी भी उपस्थित थे। अनुराग ठाकुर दूरदर्शन के लखनऊ स्थित कार्यालय भी गए। वहां अधिकारियों से बातचीत में दूरदर्शन पर समाचार सहित अन्य कार्यक्रमों के प्रसारण पर वार्ता की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles