उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थापित होगी ,RAF की 91वीं बटालियन !

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  रैपिड एक्शन फोर्स (RAF)  की 91 वीं बटालियन स्थापित होगी। मुख्यालय की इमारत के लिए  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की  सरकार बटालियन को मुफ्त  में जमीन मुहैया कराएगी. राजधानी लखनऊ में 91वीं वाहिनी RAF बटालियन के मुख्यालय बनने से राज्य सरकार को बटालियन की सुविधा जल्दी प्राप्त होगी. ऐसे में बटालियन मुख्यालय निर्माण के पश्चात कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में सम्पन्न एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. मुख्य सचिव गृह  अवनीकुमार श अवस्थी ने बताया कि प्रदेश  सरकार द्वारा लखनऊ में इस बल की स्थापना हेतु जमीन मुहैया कराने से बटालियन के स्थायी मुख्यालय हेतु भूमि की उपलब्धता की समस्या का निराकरण हो सकेगा. लखनऊ में इस बल की स्थापना से इसका फायदा  राज्य सरकार को जल्द मिल सकेगा.

लखनऊ जिला प्रशासन की तरफ  से बताया गया कि RAF  बटालियन के लिये तहसील बख्शी का तालाब के अंतर्गत ग्राम बाजपुर गंगौरा में जमीन  उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव है. इस मौके  पर पुलिस महानिरीक्षक, केरिपुब सुभाष चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक भवन कल्याण नवनीत सिकेरा, गृह सचिव तरुण गाबा, लखनऊ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गृह विभाग के विशेष सचिव आरपी सिंह व 91 वी वाहिनी RAF  बटालियन के अधिकारी उपस्थित  रहे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles