बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर VHP आज करेंगी दिल्ली में प्रदर्शन !

बांग्लादेश में कुछ हमलावरों के एक समूह ने मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं के 20 घरों में आग लगा दी इसके साथ ही 66 घरों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया था। आज इसी मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के हज़ारों कार्यकर्ता बांग्लादेश हाईकमीशन के सामने प्रदर्शन करने वाले है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया, जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ लगातार इस तरफ की घटना हो रही है। उससे साफ तौर पर नजर आ रहा है। कि बांग्लादेश को हिंदू विहीन देश बनाने की तैयारी हो रही है।

आपको बता दे कि बांग्लादेश में पिछले हफ्ते दुर्गापूजा त्योहार के दौरान एक मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में कुछ अल्पसंख्यक समुदाय के लोंग विरोध प्रदर्शन कर रहें थे। वहीं इस विरोध प्रदर्शन के बीच कुछ हमलावरों के एक समूह ने हिंदुओं के 20 घरों में आग लगा दी थी। इसके साथ ही 66 घरों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार करीब सौ से अधिक लोगों की भीड़ ने बांग्लादेश के रंगपुर जिले के पीरगंज के एक गांव में आगजनी की इस घटना को अंजाम दिया था। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैली थी। कि गांव के एक हिंदू व्यक्ति ने ‘धर्म का अपमान’ किया है। जिसके बाद ही हमलावरों के एक समूह ने इस घटना को अंजाम दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles