अफगानिस्तान में आतंक का सितम बढ़ता जा रहा है। राजधानी काबुल के पास देहमाजांग चौक पर एक बड़ा बम ब्लास्ट हुआ है। यह विस्फोर्ट देहमाजांग चौक के पास हुआ। चश्मदीदों ने जानकारी दी है कि यह घटना सुबह घटी। इस घटना में कितने लोग जख्मी हुए हैं इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। खबरों के मुताबिक , धमाके के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। माना जा रहा है कि सुबह का समय होने के कारण वहां पर लोग कम संख्या में उपस्थित थे। धमाके की आवाज सुनते ही लोग वहां से इधर-उधर भागने लगे। ब्लास्ट को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है, पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
जिस स्थान पर बम ब्लास्ट हुआ है, उस स्थान पर घेराबंदी कर दी गई है और आम लोगों को घटनास्थल के पास जाने पर रोक लगा दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में लग गई है। विस्फोट से होने वाली क्षति का जायजा लिया जा रहा है। पुलिस का प्रयास है कि शीघ्र अतिशीघ्र यह पता लगा लिया जाए कि ब्लास्ट में किस संगठन का हाथ हैं।
अभी तक किसी ने बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है। धमाके के बाद घटनास्थल के समीप के क्षेत्र को लोगों ने खाली कर दिया है। पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी हुए हैं कि आखिर का ब्लास्ट में किस संगठन हाथ है।