Sunday, April 6, 2025

उत्तर प्रदेश में 500 लोगों को ठगने के आरोप में चार गिरफ्तार !

लखनऊ: STF ने सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर 500 से अधिक  लोगों से 6 करोड़ रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इस सिलसिले में बृहस्पतिवार को विभूति खंड थाना क्षेत्र से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान लखनऊ के रहने वाले अरुण कुमार दुबे, अनिरुद्ध पांडे, खालिद मुनव्वर बेग और अनुराग मिश्रा के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से फर्जी जॉब/अपॉइंटमेंट लेटर, 9 ATM कार्ड, 6 मोबाइल फोन, एक विधानसभा प्रवेश पास, 2 चारपहिया वाहन और 2,387 रुपये नकद प्राप्त  किए हैं।
SSP , स्पेशल टास्क फ़ोर्स , विशाल विक्रम सिंह ने कहा, अरुण कृषि कुंभ प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक हैं, जबकि बाकी बदमाश गिरोह में शिकारियों की तरह कार्य करते हैं और वे पीड़ितों को फंसाते हैं। अरुण गिरोह का सरगना है, जिसने कृषि कुंभ, मदरहुड केयर और अन्य गैर सरकारी संगठनों जैसी कंपनियों का गठन किया और इन फर्मों के जरिये से उन्हें सरकारी विभागों में नौकरी देने के लिए निर्दोष लोगों से बड़ी रकम मिली।
अरुण को इससे पूर्व  2015 में अलीगंज की एक कंपनी में मैनेजर के रूप में कंप्यूटर और अन्य गैजेट चोरी करने के आरोप में कारागार भेजा गया था।
उन्होंने गोरखपुर से बी.टेक किया है और कई निजी दूरसंचार कंपनियों में काम किया है।
यह गिरोह पुलिस के रडार पर तब आया, जब इंदिरा नगर थाने में धोखाधड़ी का केस  दर्ज कर STF को केस की जांच के लिए कहा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles