उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने अपने एक बयान से सबको भौचक्का दिया। उन्होंने वाराणसी में महिलाओं को शाम होने के पश्चात थाने नहीं जाने की नसीहत दी है। वाराणसी के बजरडीहा क्षेत्र में हो रहें एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, थानों में एक महिला अधिकारी अवश्य होती है। पर मैं महिलाओं से एक बात अवश्य कहूंगी कि शाम होने के पश्चात थाने कभी मत जाना।
बेबी रानी मौर्य ने महिलाओं से आगे कहा, अगर अति आवश्यक हो तो अगले दिन सुबह जाना और अपने साथ अपने भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सराहना करते हुए कहा, महिलाओं के लिए सरकार ने बहुत कार्य किया है और व्यवस्था में बदलाव भी हुआ है।
उन्होंने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद संकट पर भी अधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है। आगरा से मुझे एक किसान भाई ने फोन किया था। उसे खाद नहीं मिल रही थी। मेरे कहने पर अधिकारी ने कहा कि खाद उस किसान को मिल जायेंगी। परन्तु बाद में उस अधिकारी ने खाद देने से मना कर दिया। इस तरह की बदमाशी निचले स्तर पर हो रही हैं। अगर आप के साथ भी ऐसा कुछ हो तो DM से शिकायत करो या CM व PM को पत्र लिखो।