CEAT टायर के पश्चात अब डाबर के ब्रांड फेम का विज्ञापन विवाद के घेरो में आ गया है। लोग ट्विटर पर इस विज्ञापन को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। आपको बता दे कि इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि ‘करवा चौथ’ के अवसर पर दो लड़कियां एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का उपवास रखती हैं।
इस विज्ञापन के जरिए LGBTQ जोड़ो की जिंदगी के बारे में बताने का प्रयास किया गया है। वहीं इस विज्ञापन पर आपत्ति जताने वालों का कहना है कि, इस विज्ञापन ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। जबकि कुछ लोग इस विज्ञापन का समर्थन भी कर रहें है। ऐसे में इस विज्ञापन को लेकर ट्विटर दो खेमों मे विभाजित हो गया है।
Well done, Fem/Dabur!
A nice film for a traditional, often-criticized festival by an otherwise conservative brand. pic.twitter.com/gHBTca6jP8
— Abhishek Baxi (@baxiabhishek) October 22, 2021