गृह मंत्री शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर महबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना !

अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, गृहमंत्री यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के उद्घाटन से लेकर मेडिकल कॉलेज की नींव रखते है। पर वास्तविकता यह है कि आधे से ज्यादा मेडिकल कॉलेज को कांग्रेस सरकार के दौरान ही स्वीकृति दे दी गई थी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से कश्मीर में सिर्फ परेशानियां बढ़ी हैं, जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोगों को अराजकता की ओर धकेल दिया गया है। उन्होंने आगे कहा, गृहमंत्री द्वारा किया गया अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन सिर्फ एक दिखावटी कदम है।

साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, गृहमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले राज्य के 700 नागरिकों को हिरासत में ले लिया गया हैं। कई को राज्य के बाहर की जेलों में भेज दिया गया है। आपको बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पे है। जहां उन्होंने घाटी में शहीद हुए इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार के पत्नी और बच्चों से मिले। अमित शाह ने शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles