कोरोना महामारी के दौरान बढ़े हुए पानी बिलों में होगा सुधार -राघव चड्ढा !
नई दिल्ली । दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के संबंधित JDR DDR को सख्त निर्देश दिए है कि लॉकडाउन के पश्चात घरों के सभी बढ़े हुए बिलों को तत्काल प्रभाव से सुधार कर उपभोक्ताओं को वितरित किए जाए।
कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के पश्चात यह देखने मे आया कि, बिना पानी का उपयोग किये बढ़े हुए बिल उत्पन्न हो गए, जिन्हें अब तत्काल सुधारा जायेगा जाएगा।
आदेश में कहा गया है, संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस प्रकार के सभी विवादित बिलों को ठीक किया गया जो और ग्राहकों को वितरित किया गया हो।
हाल ही में अपने दौरे के दौरान राघव चड्ढा के सामने इस प्रकार का मामला सामने आया जिसके पश्चात उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आदेश किया कि अपने क्षेत्रों में इस प्रकार के मामलों की जाँच की जाए जिसमें पिछले बिल की तुलना में ज्यादा राशि के बिल आये हों। वहीं उन्हें तत्काल सुधार किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे मामलों से पीड़ित लोगों को राहत दी जाए और इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए।