आंतकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा द्वारा शनिवार की रात पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत देश के 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलने पर रेलवे विभाग में अफरातफरी मच गई है। आनन फानन में GRP, RPF व डाग स्क्वाड ने स्टेशन की सुरक्षा परखी। शनिवार की देर रात से रविवार तक कई बार सुरक्षा जांची गई। चप्पे चप्पे की तलाशी व चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही CCTV कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर रात खुफिया विभाग से इनपुट मिला कि उत्तर प्रदेश के अहम 46 रेलवे स्टेशनों को आंतकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा ने उड़ाने की धमकी दी है। इसमें वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर आदि स्टेशन समल्लित हैं। इसकी जानकारी होते ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी गई। देर रात GRP कोतवाल सुरेश सिंह, RPF इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने फोर्स के साथ स्टेशन की तलाशी प्रारंभ करा दी।
कड़ी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों व यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई। देर रात से ही स्टेशन पर तलाशी व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती जगह-जगह कर दी गई है। कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को दिशा निर्देश देकर गंभीरता से स्टेशन पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। GRP कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि आतंकियों की धमकी के पश्चात स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।