नई दिल्ली। PM मोदी ब्रिटेन के रोम से विदा होकर अब संयुक्त राष्ट्र के जलवायु शिखर सम्मेलन (Climate Summit 2021) में हिस्सा लेंगे स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंच गए हैं। पुरे विश्व की नजर अब इस शिखर सम्मेलन पर हैं क्योंकि इस सम्मेलन में दुनिया भर के दिग्गज नेता पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाने की दिशा में अपनी बात रखने वाले हैं। वहीं जब भारत के पीएम ग्लासगो पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया है।
PM नरेंद्र मोदी के ग्लासगो पहुँचने पर होटल के बाहर भारी तादाद में भारतीय जमा थे.। जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया और जमकर नारे लगाए। होटल पहुंचने के पश्चात भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए और ‘मोदी है भारत का गहना’ ये गीत गाया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़ में उपस्थित लोगों के साथ बातचीत की और हालचाल भी जाना।
रात 8 :30 बजे प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन को करेंगे संबोधित
PM @narendramodi landed in Glasgow to take part in the @COP26 Summit. pic.twitter.com/tDQbTSaU0U
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2021
गौरतलब है कि ग्लासगो में PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बेहद व्यस्त कार्यक्रम है। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समय के मुताबिक शाम 3 :30 बजे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाक़ात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सात बजे PM मोदी की ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ मुलाकात हो सकती है। वहीं रात 8 बजे शीर्ष नेताओं की बैठक और चर्चा होगी. रात साढ़े 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
रात 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए होंगे रवाना
#WATCH | Glasgow, UK | Indian community sings 'Modi Hai Bharat Ka Gehna' during interaction with Prime Minister Narendra Modi after his arrival at the hotel. pic.twitter.com/Hq2y7bSWEd
— ANI (@ANI) October 31, 2021