अमेरिका में 5 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों को 8 नवंबर से लगाई जाएगी फाइजर वैक्सीन !

अमेरिका में 5 से 11 वर्ष के बच्चों को 8 नवंबर से फाइजर वैक्सीन दी जायेंगी। इसको लेकर व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा,  आज हम कोरोना के विरुद्ध अपनी लड़ाई में एक अहम मोड़ पर पहुंच गए हैं। देश में बच्चों की वैक्सीन के लिए इंतजार कर रहे अभिभावकों का इंतजार समाप्त  हो गया है।

White House details plan to vaccinate kids age 5-11 as Pfizer shots  clearance nears | World News - Hindustan Times

 

गौरतलब है  कि अभी हाल ही में अमेरिका ने 5 से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए फाइजर कोविड वैक्सीन को इजाजत दी थी। वहीं चीन, चिली, क्यूबा और संयुक्त अरब अमीरात के पश्चात  अमेरिका भी उन देशों की सूची  में शामिल हो जाएंगा जो अपने यहां छोटे बच्चों को वैक्सीन  लगा रहे हैं।

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने पैनल के साथ चर्चा करने के पश्चात  फाइजर वैक्सीन के प्रयोग  की अनुमति  बच्चों के लिए दी थी। वहीं FDA की प्रमुख ने कहा था कि, कोरोना के विरुद्ध  छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन हमें सामान्य स्थिति में लौटने के करीब लाने में सहयोग  करेगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles