Sunday, October 6, 2024

इंडिया और न्यूजीलैंड T-20 सीरीज के लिए KL राहुल को बनाया जा सकता है कैप्टन !

T20 विश्व कप के पश्चात न्यूजीलैंड टीम इसी माह तीन T20 और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने के लिए भारत आएगी। बताया जा रहा है कि BCCI  T20 सीरीज में कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दे सकती है। जिसके पश्चात KL राहुल को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कैप्टन बनाया जा सकता है।

गौरतलब है  कि इस सीरीज के लिए जिन सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है, उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। न्यूजीलैंड के विरुद्ध  विश्व कप मैच में हार के पश्चात मीडिया से वार्ता करते हुए जसप्रीत बुमराह ने बायो-बबल में खिलाड़ियों के रहने की मजबूरी और उससे होने वाले मानसिक थकान का जिक्र किया था। साथ ही बुमराह ने कहा था, ‘कभी-कभी आपको एक ब्रेक की आवश्यकता होती है।

बता दे कि इंडिया और न्यूजीलैंड के मध्य होने वाली इस सीरीज का पहला टी20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में जबकि दूसरा T20 मैच 19 नवंबर को रांची और तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं पहला टेस्ट मैच 25 से 29 नवंबर को कानपुर में जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles