ED के समक्ष पेश होंगे अनिल देशमुख के बेटे, हो सकती है गिरफ्तारी !
नई दिल्ली। वसूली कांड में ED की हिरासत में लिए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की परेशानियां और बढ़ सकती है। दरअसल,ED ने अब मनी लॉन्ड्रिंग केस में देशमुख के बेटे हृषिकेश (ऋषिकेश) देशमुख को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। आज वो (हृषिकेश) एजेंसी के दफ्तर में पेश होंगे।आपको बता दें, पहले ही अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर चुकी है, देशमुख फिलहाल कोर्ट के आदेश पर 6 नवंबर तक ED की हिरासत में हैं।
पूर्व में भी एजेंसी ने 2 बार हृषिकेश देशमुख को तलब किया था परन्तु पिता के नक्शे कदम पर वो भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने में असफल रहे थे। सोमवार को ED ने हृषिकेश के पिता अनिल देशमुख को 12 घंटे तक पूछताछ के पश्चात इस आधार पर गिरफ्तार किया था कि वह टालमटोल कर रहे थे साथ ही एजेंसी के प्रश्नो पर उत्तर नहीं दे रहे थे। यह पहली बार था जब पूर्व गृह मंत्री ED के अफसरों के समक्ष पेश हुए। इससे पूर्व ED के तरफ से देशमुख को 4 समन भेजा जा चुका था। याद हो कि ED ने इस केस में दो अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार किया है।
क्या है आरोप
जिस केस में देशमुख के और अन्य के विरुद्ध कार्यवाही हुई है वो मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा करीब 100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोपों के मद्देनजर CBI द्वारा मामला दर्ज करने के पश्चात सामने आया था। मार्च में पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के पश्चात परमबीर सिंह ने CM उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में ये आरोप लगाया था कि देशमुख ने सचिन वाझे को महानगर में बार और रेस्तरां से एक माह में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की उगाही करने के लिए कहा था। हालांकि परमबीर सिंह के इन आरोपों को देशमुख ने खारिज कर दिया था और कहा था कि सिंह ने मुंबई पुलिस प्रमुख के पद से हटाए जाने के पश्चात उनके विरुद्ध आरोप लगाए थे। आरोप दुर्भावनापूर्ण बयानों पर आधारित हैं।