उत्तर प्रदेश । यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए ‘छठ’ (10 नवंबर) और ‘कार्तिक पूर्णिमा’ (19 नवंबर) के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। CM ने कहा कि छठ महापर्व समेत कार्तिक मास के मेलों में बड़ी तादाद में भक्त आते हैं। उन्होंने कहा, ऐसे में घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, रोशनी, पार्किंग और पीने के पानी की व्यवस्था की जाए।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, “CM ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि लोगों को मेलों के आयोजन की इजाजत लेने में कोई समस्या न हो, क्योंकि यह हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है।” उन्होंने ‘पंचकोसी’ और ‘चौदह कोसी परिक्रमा’ का उदाहरण दिया, जो 14 नवंबर से अयोध्या में प्रारम्भ होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर मेला, 19 नवंबर को वाराणसी में देव दीपावली और बलिया में दादरी मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह एटा, बरेली, कानपुर और रायबरेली में भी कई मेले आयोजित किए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने तापमान में गिरावट को देखते हुए संबंधित अधिकारियों से रैन बसेरा बनाने को भी कहा है।
#UPCM Shri @myogiadityanath Ji announces public holidays on Chhath and Kartik Purnima pic.twitter.com/rj9jcSvI12
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 9, 2021