Sunday, October 6, 2024

कानपुर में Zika Virus का छाया कहर, CM योगी ने लिया Zika प्रभावित क्षेत्रों का जायजा…

 यूपी के कानपुर में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने Zika प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने Zika से प्रभावित व्यक्तियों और उनके परिजनों से मुलाकात भी की। आपको बता दें कानपुर के श्याम नगर E-block क्षेत्र में जीका के 8 मरीज मिले हैं, जिले में अब तक 105 मरीज सामने आ चुके हैं।
सीएम योगी ने Zika Virus पर कानपुर में ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री  योगी ने कहा, हमारी टीम लक्षण ग्रस्त लोगों की पहचान कर रही  है और उनको अस्पताल में दाखिल कर मेडिसन किट मुहैया करा रही है। इसी के साथ ही CM  योगी ने बताया कि कानपुर में जीका वायरस से जुड़े हुए 105 पॉजिटिव केस बीते  1 महीने के भीतर पाए गए हैं। जिनमें से 17 निगेटिव भी हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 5 वार्ड Zika Virus से प्रभावित थे, परन्तु जिला प्रशासन ने, स्वास्थ्य विभाग ने, नगर निगम ने सामूहिक रूप से एक अभियान चला कर के सर्विलांस को तेज करते हुए स्वच्छता सैनिटाइजेशन की जिस कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाया है यहां पर वह नियंत्रण में हैं।
जीका एक मच्छर से फैलने वाला वायरस है जो एडीज एजिप्टी नाम की प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, एडीज मच्छर आमतौर पर दिन के समय काटते हैं। ये वही मच्छर है जो डेंगू, चिकनगुनिया फैलाता है। हालांकि, ज्यादातर लोगों के लिए जीका वायरस का संक्रमण कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन ये प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खासतौर से भ्रूण के लिए खतरनाक हो सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles