चेन्नई: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के वजह से बीती रात से चेन्नई में बृहस्पतिवार यानी आज की सुबह से भारी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के मुताबिक शाम तक उत्तरी तमिलनाडु और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की आशंका है।
इसके चलते शहर के कई घरों में पानी भर गया है, जबकि कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।
IMD के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव इस वक्त चेन्नई से करीब 170 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व और पुडुचेरी से 170 किलोमीटर पूर्व में है।
यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा।
टी.नगर, मायलापुर, वेलाचेरी, अड्यार, एककटुथंगल और अन्य जैसे क्षेत्र में भरी जलजमाव हैं।
ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन जहां मोटरों से पानी निकाला जा रहा है, वहां जलस्तर स्थिर है।
Dear #Chennai
Please use #Chennai1913
for all your flood related grievances/ appreciations to us.
We can track your messages in a better way for better service.You can call us at 1913 for any grievance!
Thank you for trusting us!#ChennaiCorporation #ChennaiRains pic.twitter.com/BYRoVElvOY
— Greater Chennai Corporation (@chennaicorp) November 9, 2021