उत्तर प्रदेश : लखीमपुर कांड में हुई हिंसा के पश्चात चार किसान समेत 8 लोगों की मौत के मामले में जांच जारी है। UP सरकार ने यहां के DM के बाद अब SP का भी ट्रांसफर कर दिया है। यहां पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात विजय ढुल को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। UP शासन ने शुक्रवार को तीन IPS का ट्रांसफर किया है।
Lakhimpur Kheri superintendent of police (SP) Vijay Dhull has been transferred and attached to DGP headquarters.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 12, 2021
लखीमपुर प्रकरण के पश्चात उत्तर प्रदेश प्रशासन में निरंतर तबादलों का दौर देखा जा रहा है। लखीमपुर खीरी के DM रहे डॉ. अरविंद चौरसिया के बाद अब UP शासन ने यहां के SP का भी तबादला कर दिया है। लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात विजय ढुल को प्रतीक्षा सूची में डालकर SP पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। वही संजीव सुमन को पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के पद पर तैनात किया गया है।
Lucknow | Deputy Commissioner of Police East Sanjeev Suman, has been posted as new SP of Lakhimpur Kheri.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 12, 2021