मुंबई। 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज को लेकर शुक्रवार यानी आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में टॉप ऑर्डर के बैट्समैन रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया हैं। इस सिलसिले में BCCI ने जानकारी दी है। BCCI की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम का एलान करते हुए इन प्लेयर्स के बाहर होने की वजह नहीं बताया, हालांकि अनुमान लगाया गया कि बीते कुछ माहों से लगातार खेल रहे क्रिकेट के कारण उन्हें रेस्ट दिया गया।
इंडियन कैप्टन विराट कोहली भी पहले टेस्ट मैच में शिरकत करते नजर नहीं आएंगे, परन्तु वह 3-7 दिसंबर से मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे। अजिंक्य रहाणे कानपुर टेस्ट में इंडियन टीम की कप्तानी का पदभार संभालेंगे, जबकि चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया है। BCCI ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम का मार्गदर्शन करेंगे।”
#TeamIndia squad for NZ Tests:
A Rahane (C), C Pujara (VC), KL Rahul, M Agarwal, S Gill, S Iyer, W Saha (WK), KS Bharat (WK), R Jadeja, R Ashwin, A Patel, J Yadav, I Sharma, U Yadav, Md Siraj, P Krishna
*Virat Kohli will join the squad for the 2nd Test and will lead the team. pic.twitter.com/FqU7xdHpjQ
— BCCI (@BCCI) November 12, 2021