यूपी के प्रयागराज के अस्पतालों में डेंगू से पीड़ित मरीजों की तादाद 872 तक पहुंच गई है। जिसके पश्चात डेंगू से पीड़ित कुल 872 मरीजों को सरकारी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुल केसों में से 628 मरीज शहरी इलाके से हैं, जबकि 244 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।
गौरतलब है कि यूपी का सबसे ज्यादा डेंगू प्रभावित जिला गाजियाबाद है। यहां डेंगू के 1,000 से अधिक मामले देखने को मिले हैं। वहीं गाजियाबाद के ग्रामीणों का कहना है कि, अस्वच्छ परिस्थितियों के कारण ही गाजियाबाद में डेंगू के केस बढ़ रहे है। यूपी के 25 प्रतिशत डेंगू के केस गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक से ही सामने आए हैं.
इसके अतिरिक्त आगरा में भी डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं. वही मेरठ में भी डेंगू के 10 नए केस देखने को मिले हैं । इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी भी डेंगू का कहर जारी है। भारत में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने नौ प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेषज्ञों की टीमों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए भेजा है.