पीएम के कृषि कानूनों को वापस लेने के पश्चात राकेश टिकैत ने कहा कि अभी किसान आंदोलन समाप्त नहीं होगा। किसान संगठनों की तरफ से राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक आने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक किसान आंदोलन समाप्त नहीं होगा।
आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा ।
सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें : @RakeshTikaitBKU#FarmersProtest
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 19, 2021
एमएसपी पर गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा आन्दोलन ;- @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/JQOCoOLe44
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 19, 2021
इसके साथ राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया. अन्याय के विरुद्ध ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।
अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!जय हिंद, जय हिंद का किसान!#FarmersProtest https://t.co/enrWm6f3Sq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2021
आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ये मोदी के अन्याय पर किसान आंदोलन की जीत ढेरों बधाई. भारत के अन्नदाता किसानों पर एक साल तक घोर अत्याचार हुआ. सैंकड़ों किसानो की शहादत हुई. अन्नदाताओं को आतंकवादी कह कर अपमानित किया. इस पर मौन क्यों रहे मोदी जी? देश समझ रहा है चुनाव में हार के डर से तीनो काला क़ानून वापस हुआ.
ये मोदी के अन्याय पर किसान आंदोलन की जीत ढेरों बधाई।
भारत के अन्नदाता किसानो पर एक साल तक घोर अत्याचार हुआ।
सैंकड़ों किसानो की शहादत हुई।
अन्नदाताओं को आतंकवादी कह कर अपमानित किया।
इस पर मौन क्यों रहे मोदी जी?
देश समझ रहा है चुनाव में हार के डर से तीनो काला क़ानून वापस हुआ।— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 19, 2021