देहरादून: शनिवार यानी आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में BJP की शहीद सम्मान यात्रा हुई। मुख्यमंत्री धामी के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता व रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज मेरा सौभाग्य है कि जो मेरी जन्मभूमि रही है मुझे उस सोर घाटी को प्रणाम करने का सौभाग्य मिल रहा है।
हमारी सरकार एक सहयोगी और साझेदार के रूप में आप सभी के साथ कार्य कर रही है। हमारे मन में भाव है कि हम 24 घंटे में से जितना संभव हो सके उतना समय आपके लिए काम करें… आपकी सेवा करें: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/nv1MWkEnEE
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 20, 2021
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि यह पिथौरागढ़ की भूमि देवभूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी है। यह रणबांकुरों का इलाका है। शहीदों के परिवार का सम्मान करते हुए मैं स्वयं को सम्मानित होता हुआ पाता हूं और यह मेरा सौभाग्य है। बीते दिनों आई आपदा के वक्त में माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi एवं रक्षा मंत्री @rajnathsingh ने हमारे निवेदन पर 3 हेलीकॉप्टर यथाशीघ्र यहां पर भेजे थे जिससे कई लोगों की जान बच पाई।
यह पिथौरागढ़ की भूमि देवभूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी है। यह रणबांकुरों का क्षेत्र है। शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए मैं खुद को सम्मानित होता हुआ पाता हूं और यह मेरा सौभाग्य है: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/8u4LDGR0Gv
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 20, 2021