उत्तराखंड से आने वाले शहीद जवान दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी से पास आउट होने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं। आपको बता दे कि उनके पति दीपक नैनवाल तीन साल पहले आतंकवादियों से लड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शहीद हो गए थे।
शनिवार को पासिंग आउट परेड के दौरान लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल का उनके दोनों बच्चों ने उत्साह बढ़ाया, इस दौरान दोनों बच्चों ने सेना की वर्दी भी पहनी थी। इसके साथ ही लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल ने महार रेजिमेंट और अपने परिवार को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
इसके साथ ही ज्योति नैनवाल ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं नौकरी के लिए जाऊंगी क्योंकि मैं एक हाउस वाइफ थी। लेकिन जब मेरे पति अस्पताल में थे, तभी मैंने देखा कि सेना अपने सैनिकों की देखभाल कैसे करती है। जिसके बाद मैंने सेना में शामिल होने का फैसला किया और मेरे पति की महार रेजिमेंट ने इसमे मेरी मदद की। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं अन्य शहीदों की पत्नियों से कहना चाहती हूं कि हमें इस तरह जीना चाहिए कि हमारे बच्चों को किसी और से प्रेरणा लेने की जरूरत न पड़े।