भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 8,488 नए केस आए , 249 मरीजों की गई जान !
नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में भारत में आए कोरोना संक्रमण के 8,488 कुल मामलों में से केरल के 5,080 मामले शामिल है। इस दौरान केरल में 7,908 लोग डिस्चार्ज हुए और 40 लोगों की जान गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक , भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,488 नए मामले देखने को मिले हैं। इस दौरान 12,510 लोग डिस्चार्ज हुए और 249 लोगों की मौत दर्ज की गई। कुल एक्टिव केस: 1,18,443
देश में बीते 24 घंटे में COVID19 के 8,488 नए मामले आए सामने
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 21 नवंबर 2021 तक देश में 63,25,24,259 नमूने जांच किये गए हैं। जिसमें से 7,83,567 सैंपल की जांच कल की गई थी।
जानें मौत का आंकड़ा
मिजोरम में बीते 24 घंटे में #COVID19 के 212 नए केस देखने को मिलें हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 4,746 है और अब तक कुल 479 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड के सक्रीय मरीज अब घटकर 1.18 लाख हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना वायरस से 12,510 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके पश्चात कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की तादाद 3,39,34,547 हो गई है।