नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले MCD चुनावों (MCD Elections) से पूर्व कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के एक दिग्गज नेता मुकेश गोयल ने कांग्रेस पार्टी के हाथ का साथ छोड़ केजरीवाल की पार्टी (आम आदमी पार्टी) का दामन थाम लिया है। मुकेश गोयल के साथ ही उनके समर्थक और कई अन्य कांग्रेसी नेता भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ‘आप’ मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल का आप में स्वागत सत्कार किया। 5 बार पार्षद रह चुके मुकेश गोयल AICC के मेंबर हैं।
गौरतलब है कि , बीते दिनों भी कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए विपक्षी नेता मुकुल संगमा के अगुवाई में पार्टी के 18 में से कम से कम 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस (TMC) में आ गये थे , पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव और संगमा के एक करीबी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि विपक्षी नेता कांग्रेस के 11 अन्य विधायकों के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
Delhi Congress leader Mukesh Goel joins Aam Aadmi Party (AAP) in the presence of Deputy CM Manish Sisodia. pic.twitter.com/7OOiNHaZrZ
— ANI (@ANI) November 27, 2021