नई दिल्ली: अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजली देने के लिए न केवल देशभर के नेता बल्कि दूसरे देशों के नेता भी भारत आ रहे हैं.
गुरूवार को उनके निधन की खबर मिलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोक जताया गया है वहीं कई नेता शुक्रवार को उनके अंतिम सफर में शामिल होने दिल्ली भी आए. भुटान के राजा, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल हसन महमूद अली, नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यवाली समेत अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने दिल्ली पहुंचे है.
We remember him for his contribution to Bangladesh Liberation War&strong support to people of Bangladesh.He had great liking for Bengali music.I had the privilege of serving in Delhi as career diplomat when he became Foreign Minister: Bangladesh Foreign Min on #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/wzCZgEB8kf
— ANI (@ANI) August 17, 2018
ब्रिटिश उच्चायोग से वहां के कमिश्नर डॉमिनिक एसक्विंथ भी अटल बिहारी को श्रद्धांजली देने भाजपा दफ्तर पहुंचे. वहीं ब्रिटिश उच्चायोग अटल बिहारी वाजपेयी को स्म्मान के तौर पर अपने झंडे को भी आधा झुकाया.
Union Jack flies at half-mast at the British High Commission in New Delhi as a mark of respect to Former PM #AtalBihariVajpayee. pic.twitter.com/QN0DKiB5OW
— ANI (@ANI) August 17, 2018
फ्रांस ने भी बयान के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी को भारत और फ्रांस के रिश्तों में नजदीकी लाने की बात कहते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है.