नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केरल में आई बाढ़ को फौरन राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया। राहुल ने ट्वीट कर कहा,”प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया देरी किए बिना केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें। हमारे लाखों लोगों का जीवन, आजीविका और भविष्य दांव पर है।”
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केरल में बाढ़ की वजह से अब तक 2000 से 3000 करोड़ का नुकासन हुआ है. उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मांग को दोहराते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस चाहती है कि मोदी सरकार केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे.
In Kerala, there has been a damage worth 2000-3000 crores. Congress party demands that #KeralaFloods be declared a national calamity: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/lVisJQKv1x
— ANI (@ANI) August 18, 2018
बता दें कि केरल में बाढ़ की वजह से अब तक लगभग 200 लोगों की जान जा चुकी है जबकि तीन लाख लोगों को मजबूरन 2,000 राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को केरल के बाढ़ पीड़ीत इलाकों का हवाई दौरा किया औऱ केंद्र सरकार की तरफ से 500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है. वहीं केंद्र सरकार के अलावा कई राज्य सरकारों ने भी केरल के लिए मदद का ऐलान किया है. पंजाब और बिहार सरकार ने 10 करोड़ वहीं ओडीशा ने 5 करोड़ की आर्थिक मदद के साथ अग्निशमन और बोट देने का ऐलान किया है.