सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है , मामला है “मस्जिद-ए-नबावी” मदीना में गए श्रद्धालुओं की जिसमें सैकड़ों की तादाद में तीर्थयात्री नारे बाजी करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि, ये मामला दरअसल पड़ोसी मुल्क के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के बतौर प्रधानमंत्री के रूप में सऊदी अरेबिया के विदेश यात्रा के दौरान घटी घटना से है , जिसमें पड़ोसी मुल्क के नए प्रधानमंत्री के प्रति असंतोष व्यक्त किया जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया एजेंसी के सूत्रों की माने तो, इस वीडियो में नारे बाज़ी किया जा रहा है जिसमें “चोर-चोर” की नारेबाज़ी हो रही है।यह विडियो गुरुवार के दिन इस्लाम की पाक तीर्थस्थल “मस्जिद-ए-नबावी” मदीना की है, जहां सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तानी राजनैयिक के इस दौरे के खिलाफ़ इस तरह की नारेबाज़ी की, मौके पर वहां की सुरक्षा बल ने इस मामले को ध्यान में रखते हुए वीडियो में आए कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया है। गौरतलब है की इस वीडियो में पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री मरियम शहजैन तथा वहां के नेशनल असेंबली के सदस्य शहजैन बुग्ती भी नज़र आ रहे हैं।
पाकिस्तानी समाचार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के एक रिपोर्ट की माने तो मरियम औरंगजेब ने इस घटना के पीछे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी करार दिया है, उन्होंने कहा है कि,” मैं उस शख्स का इस पवित्र भूमि पर नाम नहीं लेना चाहता ना इस जगह का उपयोग राजनीतिक रूप से करना चहता हूं, लेकिन उनकी इस हरकत ने पाकिस्तान की छवि को धूमिल कर दिया है।
दूसरी ओर शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व मानव अधिकार मंत्री शिरीन मजारी जो कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सदस्य हैं, एक ट्वीट में कहा कि अमरीकी सरकार द्वारा लाई गई अपराधिक सरकार को पाक मदीना में इस नारे से सजा मिली है , लेकिन बाद में मैंने विडियो डिलीट कर दिया, क्यूंकि उसमे कुछ अपमानजनक शब्द था जो की उस स्थल के लिए उपयुक्त नहीं था। खैर , यह अपराधिक गिरोह जल्द ही शर्मिंदा होगा जिसने पाकिस्तान के छवि को निशाना बनाया है।
साथ में पूर्व मंत्री ने यह भी ट्वीट किया कि “मस्जिद-ए-नबावी” मदीना में हुए इस विरोध में सारे लोग पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ के लोग नहीं थें बल्कि वो लोग थे जो पाकिस्तान को लूटने में लगे हुए हैं , यह कहते हुए, उनका इशारा तत्कालीन सरकार के तरफ था ।
इस घटना के बाद सुरक्षा बल ने कुछ तीर्थयात्री तथा विरोधियों को हिरासत में लिया है ।