आपको बता दें कि विगत 24 घंटे के अंदर दिल्ली में शुक्रवार को मुंडका में आग लगने के बाद यह आगजनी की दूसरी बड़ी घटना समाने आई है। यह ख़बर है दिल्ली के नरेला इलाके की जहां एक पलास्टिक कंपनी भीषण आग के हवाले हो गई।सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 22 गाडियां आग पर नियंत्रण पाने में लग गई। फिलहाल यह सूचना अभी तक नहीं है कि यह आग आख़िर लगी कैसे ?
अग्निशमन विभाग के अधिकारी S.K. Dua ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि यह ख़बर उन्हें रात करीब 9:10 बजे मिली। दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसे मध्यम श्रेणी का आग घोषित किया । मौके पर वहां दमकल की 22 गाडियां मौजूद हैं।
दमकल विभाग के ADO A. K. शर्मा ने बताया कि कल रात फैक्ट्री में आग लगने के बाद से ही इसपर नियंत्रण पाने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि दरअसल हम अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं । हम बहार से आग बुझा रहे हैं। अगले 2-3 घंटों में इसके नियंत्रित होने की उम्मीद है।