CBSE बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों को परीक्षा रिजल्ट को लेकर थोड़ा और वेट करना पड़ सकता है. मंगलवार यानी आज सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार CBSE के 10वीं-12वीं के परीक्षा रिजल्ट घोषित होने में अभी 10 से 15 दिनों तक समय लग सकता है. CBSE ने 10वीं-12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है.
हालांकि, जांच केंद्रों से मूल्यांकन आंसरशीट का मिलना बाकी है. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा परिणामों का अभी तक कंपाइलेशन प्रोसेस भी पूरा नहीं हुआ है जिस वजह से रिजल्ट आने में देरी हो रही है. इसके अलावा परीक्षा परिणामों के देरी से घोषित होने के पीछे एक बड़ी वजह बाढ़ को भी माना जा रहा है. असम में बाढ़ आई हुई है.
जिस वजह से असम जैसे दूसरे बाढ़ प्रभावित राज्यों से आंसरशीट एयरलिफ्ट करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण ही सीबीएसई की कॉपियों के मूल्याङ्कन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं फंसी हुई है जिस वजह तमाम प्रक्रियाओं में विलंब हो रहा है.