लखनऊ. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालौन आगमन को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी भी जालौन पहुंचे। PM मोदी के आगमन को लेकर जनसभा स्थल का जायजा लिया . इसके साथ ही अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का अभिमुखीकरण करेंगे.
PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने कैबिनेट मंत्री नंदी जालौन पहुंचे , नंदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे मील का पत्थर सिद्ध होगा। पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड में कोई विकास कार्य नहीं किया | बुंदेलखंड हीरा है। नंदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार सैफई महोत्सव कराती थी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार वन महोत्सव करा रही है।
गौरतलब है कि, 28 माह में बनकर तैयार हुआ 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शुभारंभ देश के पीएम मोदी 12 जुलाई को करेंगे। इसके साथ ही बुंदेलखंड के लोगों को एक्सप्रेस वे की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से हो रही है।