Kaali Controversy: काली विवाद पर TMC सांसद महुआ का ट्वीट- कर दो केस ,अदालत में मिलूंगी

Kaali Controversy : काली फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। एक ओर तृणमूल  कांग्रेस की  सांसद महुआ मोइत्रा अपने बोल से पीछे हटने का नाम नहीं ले रही हैं तो भारतीय जनता पार्टी  व अन्य हिंदू संगठन उनका  विरोध कर रहे हैं। इस बीच टीएमसी सांसद ने एक और ट्वीट करके इस विवाद को तूल दे दिया है। मोइत्रा ने कहा- ‘तुम अपनी FIR दर्ज कर लो, अदालत  में मिलूंगी।’

महुआ मोइत्रा  ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहां भारतीय जनता पार्टी  की पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी सोच हावी हो और सभी धर्म के आस-पास घूमते रहें। मैं मरते दम तक अपने बयान पर अडिग  रहूंगी। तुम अपनी FIR दर्ज कर लो, कोर्ट में मिलूंगी।’

टीएमसी सांसद का क्या था बयान

तृणमूल  कांग्रेस की सांसद महुआ  ने मंगलवार को कहा था कि काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। उन्होंने, ‘यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाएं तो वहां पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है। वहीं, आप यूपी  में किसी को प्रसाद में व्हिस्की दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles