उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। पाठक ने बताया कि सूबे के 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। और यह मेडिकल कॉलेज ‘PPP मॉडल पर बनाए जा रहे’। इसी दौरान उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि MBBS में 1350 सीटों की वृद्धि भी की गई है।
‘900 सीटें राजकीय क्षेत्र में,450 सीटें प्राइवेट सेक्टर में बढ़ीं’ है।’परास्नातक पाठ्यक्रम की सीटों में 725 सीटों का इजाफा किया गया है जबकि नर्सिंग में 2400 सीट तो पैरामेडिकल में 600 सीटों की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना की कार्रवाई चल रही है जिससे भंडारण क्षमता में 820 किलोलीटर का इजाफा होगा।
आज लखनऊ स्थित लोक भवन में उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की उपलब्धियों के संबंध में सम्मानित पत्रकार बंधुओ के साथ प्रेसवार्ता करते हुए।@PMOIndia @BJP4India @BJP4UP @CMOfficeUP pic.twitter.com/SGLyGM1T9v
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) July 7, 2022