प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का अभिमुखीकरण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। साथ ही प्रधानमंत्री ने अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का जायजा भी लिया ।
Uttar Pradesh | PM Modi inaugurates & lays the foundation stone of multiple development projects worth over Rs 1800 crores in Varanasi pic.twitter.com/4586RhIrJr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2022
वहीं नरेंद्र मोदी ने शिक्षा समागम को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय शिक्षा समागम का ये आयोजन उस पवित्र धरा पर हो रहा है। जहां आजादी से पूर्व देश की इतना महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। ये समागम आज ऐसे समय हो रहा है, जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
UP | The foundational aim behind the National Education Policy is to bring education out from the limits of narrow thought-process & to integrate it with the modern ideas of the 21st century: PM Modi while addressing Akhil Bhartiya Shiksha Samagam in Varanasi pic.twitter.com/5otPYs47ok
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2022
प्रधानमंत्री ने अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का किया अभिमुखीकरण
PM नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि,” काशी को भी मोक्ष की नगरी इसलिए कहा जाता हैं, क्योंकि हमारे यहां मुक्ति का एकमात्र मार्ग ज्ञान को ही माना गया है। इसलिए शिक्षा और शोध का, विद्या और बोध का मंथन, जब सर्व विद्या के प्रमुख केंद्र काशी में होगा, तो इससे निकलने वाला अमृत अवश्य देश को नई दिशा देगा।
Prime Minister Narendra Modi along with CM Yogi Aditynath, inspects the newly inaugurated Akshaya Patra Mid-Day Meal Kitchen in Varanasi, UP pic.twitter.com/7pBMFKDP3c
— ANI (@ANI) July 7, 2022
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य आधार शिक्षा को संकुचित सोच के दायरे से बाहर निकालना और उसे 21वीं सदी के विचारों से जोड़ना है। हमारे देश में मेधा की कभी कमी नहीं रही। लेकिन दुर्भाग्य से हमें ऐसी व्यवस्था बनाकर दी गई थी, जिसमें पढ़ाई का मतलब नौकरी ही माना गया”।
Varanasi, Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi inaugurates Akshaya Patra Mid-Day Meal Kitchen which will have a cooking capacity of 1 lakh students pic.twitter.com/dZHEsHJor5
— ANI (@ANI) July 7, 2022