गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। माइकल लोबो समेत उसके पांच विधायक नदारद हैं। अटकलें लाई जा रही हैं कि, ये विधायक भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। इस घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने माइकल लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (LOP) के पद से हटा दिया।
दल ने उन पर और पूर्व सीएम दिगंबर कामत पर बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी के विरुद्ध साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के गोवा डेस्क इंचार्ज दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के अतिरिक्त पार्टी के तीन अन्य विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा जाने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।
Hon'ble Congress President has asked Shri @MukulWasnik, MP to rush to Goa to oversee latest political developments in the state.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) July 10, 2022