अडानी समूह के तरफ से आने वाले 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने की खबर आने के बाद दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर में सोमवार यानी आज (11 जुलाई,2022) को 5 प्रतिशत का भारी गिरावट देखा गया है। 11 जुलाई की सुबह बाजार खुलते ही भारती एयरटेल में शेयर में इन्वेस्टरों ने जमकर बिकवाली की और शेयर दोपहर 1.25 बजे 33.10 रुपए या 4.76 पर्सेंट की कमी के साथ 662 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
पिछले शनिवार को खबर आई थी कि अडानी समूह आने वाले 5G स्पेक्ट्रम के नीलामी में भारत की मौजूदा टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के साथ बोली लगाने जा रहा है। अपने 5G स्पेक्ट्रम के नीलामी में बोली लगाने के योजना के बारे में बताते हुए शनिवार को अडानी ग्रुप ने कहा कि कंपनी, सरकार की तरफ से आयोजित किए जाने वाले दूरसंचार स्पेक्ट्रम में हिस्सा लेगी और हमारी योजना एक प्राइवेट नेटवर्क का विकास करना है, जिसका प्रयोग हम अपनी कंपनियों के परिचालन में करेंगे।
कस्टमर सर्विस फील्ड में नहीं सर्विस देगा: अडानी समूह ने साफ शब्दों में कहा है कि 5G स्पेक्ट्रम के नीलामी में बोली लगाने का उद्देश्य कस्टमर टेलीकाम सर्विस में उतरना बिल्कुल भी नहीं है। अडानी ग्रुप के तरफ से जारी बयान में कहा गया, “हम 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन में भाग लेने जा रहे हैं। इसका लक्ष्य पोर्ट, पावर और ट्रांसमिशन, कई उत्पादन इकाइयों को निजी नेटवर्क समाधान उपलब्ध करने के साथ साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाना है।” आगे बयान में अडानी ग्रुप ने कहा, “स्पेक्ट्रम तक पहुंच ग्रुप को आने वाले समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने में मदद करेगा और इससे हमारे डाटा सेंटर कारोबार को भी मदद मिलेगी।”