आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका में स्थिति बेहद खराब होती जा रही हैं। विरोध प्रदर्शन के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग निकले हैं। ताजा जानकारी के अनुसार , गोटाबाया ने अभी तक राष्ट्रपति पद से इस्तीफा नहीं दिया है। पद त्यागे बगैर देश छोड़ने पर श्रीलंका में बुधवार को दोबारा हिंसक प्रदर्शन देखा गया ।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक , श्रीलंकाई सरकार ने कोलंबो में फिर से कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। यह 14 जुलाई की दोपहर 12 बजे से 15 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा।
पहले खबर निकल कर आ रही थी कि गोटाबाया राजपक्षे की मालदीव से सिंगापुर जाने की आशंका हैं लेकिन अब उनके सउदी अरब जाने की खबर निकल कर आ रही है। आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी AP ने मालदीव सरकार के अधिकारियों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में बताया कि राष्ट्रपति गोताबया आज सऊदी एयरलाइंस के एक प्लेन में बैठे जो उन्हें सिंगापुर और फिर सऊदी अरब के जेद्दा ले जाएगा।