जल्द जारी होंगे JEE main session 2 के एडमिट कार्ड, यहां करें डाउनलोड

क्या आपने भी इस बार JEE का एग्जाम दिए है और अब JEE main session 2 की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. अगर हां तो आपके लिए यह खबर काफी अहम है. दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जेईई मेन सेशन-2 का प्रवेश पत्र बहुत जल्द जारी करने की तैयारी कर रहा है.

हालांकि प्रवेश पत्र से पहले एग्जाम सिटी की जानकारी दी जाएगी. इसके बाद ही एग्जाम से दो-तीन दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. JEE Main की परीक्षा 21 जुलाई से प्रारंभ होनी है, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा. जब सिटी की जानकारी मिल जाए और एडमिट कार्ड जारी हो जाएं तो आप वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर सेशन-2 का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

किसी समस्या के लिए इन नंबर पर करें कॉल 

उम्मीदवार को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका काफी ख्याल NTA रख रहा है. परीक्षार्थी के किसी भी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए NTA ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रखा है. परीक्षार्थी फोन नंबर 011- 40759000, 011-69227700 पर कॉल करके परीक्षा से जुड़े प्रश्न पूछ सकते हैं. यहां बैठे एक्सपर्ट आपकी हर समस्या का समाधान  करेंगे. सेशन-2 की परीक्षा 21 से 30 जुलाई 2022 के बीच आयोजित होगी हैं.

यहां से करें डाउनलोड

यहां हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान उपाय बता रहे हैं. आप स्टेप बाय स्टेप इन्हें फॉलो करके अपना प्रवेश पत्र पा सकते हैं.

सबसे पहले तो वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को ओपन करें.

  • यहां होम पेज पर JEE Main 2022 Session 2 admit card लिखा मिलेगा. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक टैब खुलेगा, जिस पर आपको लॉगिन करना होगा.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles