India China Border: पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में सीमा पर हो रहे गतिरोध को समाप्त करने को लेकर भारत और चीन (India and Chine) के बीच 16वें दौर की सैन्य बातचीत आज LAC के इस तरफ (भारतीय क्षेत्र में) होगी. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भारत पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले सभी जगहों से सैनिकों (Soldiers) की जल्द वापसी पर बल दे रहा है और उसका साफ कहना है कि सभी द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए बॉर्डर पर शांति व स्थिरता पूर्व शर्त है.
एक सूत्र ने बताया कि, “पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से जवानों को हटाये जाने के लिए वार्ता जारी रखने के तहत, 16वें दौर की बातचीत 17 जुलाई यानी आज भारतीय क्षेत्र में चुशुल-मोल्डो बैठक स्थल पर होगी.” भारतीय थलसेना और चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के मध्य बीते दौर की बातचीत 11 मार्च को हुई थी. बातचीत के आने वाले दौर में भारतीय पक्ष द्वारा डेपसांग बुलगे और डेमचोक में विषयों के निस्तारण की मांग के साथ ही टकराव वाले शेष सभी जगहों से शीघ्र अतिशीघ सैनिकों को पीछे हटाने के लिए जोर दिए जाने की संभावना है.