श्रीलंका के विरुद्ध गॉल टेस्ट में पाकिस्तान की स्थिति खराब है। श्रीलंका ने फर्स्ट इनिंग में 222 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने आठ विकेट खो दिए हैं। पाकिस्तान की तरफ से कैप्टन बाबर आजम मैदान पर टिके हुए हैं। इस मुकाबले में 21 रन बनाते ही बाबर ने एक खास रिकार्ड अपने नाम हासिल किया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई बैट्समैन बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ दिया है।
👑 @babarazam258 on 🔝
Phenomenal consistency across formats 💪#SLvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/oWVrS0rjh4
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 17, 2022
पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 228 इनिंग्स में 10 हजार रन पूरे कर लिए। वहीं, विराट कोहली ने 232 इनिंग्स में ऐसा किया था। सुनील गावस्कर ने 243 पारियों में इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार बनाए थे। बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले 11वें पाकिस्तानी बैट्समैन हैं। हालांकि, वह ऐसा करने वाले सबसे तेज पाकिस्तान के बल्लेबाज भी हैं।