सोमवार यानी आज से संसद का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा की बैठक शुरू होने से पहले मीडिया के जरिए सांसदों व देश को संदेश दिया। संसद परिसर में उन्होंने मीडिया से कहा, ‘यह अवधि बहुत महत्वपूर्ण है। ये आजादी के अमृत महोत्सव का दौर है। 15 अगस्त और आने वाले 25 वर्षों का एक विशेष महत्व है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सत्र मौसम से जुड़ा हुआ है। दिल्ली में भी बारिश अपनी दस्तक देना शुरू किया है। फिर भी न बाहर की गर्मी कम हो रही है और पता नहीं कि अंदर (संसद के अंदर ) गर्मी कम होगी कि नहीं होगी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज ही राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं। आज राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग हो रही है। वे देश का मार्गदर्शन करेंगे। पीएम ने कहा कि 25 साल बाद देश स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा। यह हमारी यात्रा और नई मंजिल निर्धारित करने के संकल्प का समय होगा। यह कालखंड एक प्रकार से बहुत अहम है। यह आजादी के अमृत महोत्सव का कालखंड है।
सुनें प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा
Speaking at the start of Monsoon Session of Parliament. https://t.co/IvcDcLfWLK
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2022
गौरतलब है कि, 12 अगस्त तक चलने वाले संसद के सत्र में 18 बैठकें होंगी। मानसून सत्र के दौरान सरकार 32 विधेयक सूचीबद्ध करवाए हैं। इनमें से 24 नवीन बिल होंगे। फिलहाल संसद में 35 बिल लंबित हैं। इनमें से आठ बिलों को सरकार पुनः विचार के लिए लाएगी