नई दिल्ली: राममंदिर बनवाने की कसम खाकर विवादों में फंसने वाले उत्तर प्रदेश के पुलिस अफसर सूर्य कुमार शुक्ला फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.
इस बार यूपी के आईपीएस ऑफिसर ने योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर रिटायरमेंट के बाद कहीं अध्यक्ष बनाने की गुजारिश की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी आदित्यनाथ को 23 जुलाई को लिखी गई चिट्टी में सूर्य कुमार ने कहा है कि वो आने वाले 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं, ऐसे में कई विभागों में जो अध्यक्ष पद खाली पड़े हैं उनमें से किसी एक पर उन्हें नियुक्त कर दिया जाए. अध्यक्ष पद पाने के लिए उन्होने राज्य के प्रदूषण बोर्ड और योजना आयोग को प्राथमिकता दी है.
अपनी चिट्टी में सूर्य कुमार शुक्ला ने ये भी लिखा है कि वो 2019 के चुनाव में भाजपा का प्रचार करने के इच्छुक हैं.
चिट्टी को लेकर मीडिया से हुई बातचीत के दौरान सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा कि उससे इंकार नही किया जा सकता है. अपनी सफाई पेश करते हुए उन्होने कहा कि हर अधिकारी रिटायरमेंट के बाद राज्य की सेवा करना चाहता और मेरा कैरियर तो बेदाग रहा है ऐसे में सरकार को दिए प्रस्ताव में गलत क्या है.
बता दें कि इसी साल फरवरी में एक विडीयो वायरल हुआ था जिसमें सूर्य कुमार शुक्ला रम मंदिर बनवाने की कसम खाते हुए नजर आए थे. आलोचना के बाद सूर्य कुमार शुक्ला ने सफाई में कहा था कि विडीयो के साथ छेड़ छाड़ की गई है.