भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक प्रारंभ हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही इस बैठक में बीजेपी शासित सभी प्रदेशों के सीएम पहुंचे हैं। इस बैठक में सामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि यह बैठक पार्टी की 2024 चुनाव के रणनीति को लेकर बुलाई गई है।
दरअसल, आने वाले दिनो में कई प्रदेशों में विधानसभा व 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम व डिप्टी सीएम की बैठक बुलाई गई है, जिससे सभी प्रदेशों में विकास कार्यों का जायजा लिया जा सके।
#WATCH PM Modi takes part in Mukhyamantri Parishad meeting at BJP headquarters in Delhi pic.twitter.com/SGQnG9RKp2
— ANI (@ANI) July 24, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे समीक्षा
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार , बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात के CM भपेंद्र पटेल व अन्य मुख्यमंत्री शामिल हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्य में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा कर सकते हैं। इस दौरान वे पार्टी नेताओं को आगामी रणनीति का मंत्र भी देंगे।
Delhi | CM UP Adityanath Yogi, CM Uttarakhand PS Dhami, CM Assam Himanta Biswa, CM Gujarat Bhupendra Patel among other leaders to arrive for BJP Mukhyamantri Parishad meeting at BJP headquarters pic.twitter.com/MyQIzX11bt
— ANI (@ANI) July 24, 2022