भारतीय वायुवसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए पहली बार रविवार यानी आज परीक्षा शुरू हुई। पुख्ता सुरक्षा इतजाम के बीच आज देश भर में परीक्षा का आयोजन हुआ। दिल्ली, कानुपर और पटना सहित देश के कई भागों में यह परीक्षा आयोजित की गई है। 24 जुलाई से 31 जुलाई के बीच यह परीक्षा होगी।
वायुसेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में परीक्षा आयोजित की गई है। कानपुर में अग्निवीर वायु सेना परीक्षा आयोजित करने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ ही वायुसेना के जवानों को भी लगाया गया है। सभी केंद्रों पर CCTV और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
अग्निवीर परीक्षा के लिए कुल 11 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से 6 कानपुर आउटर में हैं। परीक्षा तीन सेक्शन में आयोजित की जा रही है। आज कानपुर में इस परीक्षा के लिए कुल 31,875 कैंडिडेट उपस्थित हो रहे हैं और हर पाली में 625 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
Kanpur, UP | Agniveer Airforce recruitment exam begins, visuals from outside examination centre pic.twitter.com/av4aXKLTEJ
— ANI (@ANI) July 24, 2022
अग्निवीर स्कीम देश की सुरक्षा के लिए घातक: राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीर स्कीम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर रविवार को फिर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयोग देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के लिए हानिकारक है। राहुल ने कहा कि अग्निवीर स्कीम युवाओं के भविष्य के साथ कैसे खिलवाड़ करेगी, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में हर वर्ष 60 हजार सैनिक सेवानिवृत होते हैं लेकिन मुश्किल से तीन हजार पूर्व सैनिकों को ही सरकारी नौकरी मिल पाती है।
60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है।
4 साल के ठेके पर हज़ारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा?
प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए Experiment से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 24, 2022