बीजेपी प्रवक्ता ने सोनिया गांधी पर की अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष से की शिकायत

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का कथित तौर पर अवैध बार मामले में नाम सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस आमने-सामने हैं। अब बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने सोनिया गांधी के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान दिया है, जिस पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है और माफी मांगने की मांग की है। 

आपको बता दें कि, गोवा में अवैध बार मामले में टीवी पर एक डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आशोभनीय टिप्पणी की। इसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, भविष्य में इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

बीजेपी  की महिला विरोधी आइडियोलॉजी  

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि संस्कृति की बात करने वाले बीजेपी के शीर्ष नेताओं और प्रवक्ताओं ने देश की सम्मानित महिलाओं, खासकर एक राष्ट्रीय पार्टी के 75 साल की अध्यक्ष के विरुद्ध बार-बार अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। विपक्ष के नेताओं के लिए अशोभनीय शब्दों  का प्रयोग करना बीजेपी की महिला विरोधी सोच को दर्शाता है। इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणियों से देश की राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles