UP Electricity Bill: यूपी सरकार ने बिजली बिल की दरों में एक बड़ा बदलाव किया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। नई दरों के अनुसार अर्बन एरिया में रहने वाले घरेलू बिजली कस्टमर के पुराने 7 प्रति रुपये प्रति यूनिट के स्लैब को खत्म कर दिया गया है।
वहीं रूरल एरिया में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए 6 रुपये के अधिकतम स्लैब को समाप्त कर दिया गया है। योगी सरकार के इस कदम से बड़ा लाभ 2.9 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाला है। यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (UPERC) ने शनिवार यानी बीते कल नए रेट का ऐलान किया है। इस दौरान UPERC ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की दरों को नहीं बढ़ाने का भी निर्णय लिया। सरकार के इस निर्णय से यूपी में रहने वाली एक बड़ी जनता को खुश खबरी मिलने वाली है।
शहरी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के टैरिफ के अंतिम स्लैब में 50 पैसे की कमी की गई, जिसमें बिजली दर 7.00 रू प्रति यूनिट से घटाकर 6.50 रू प्रति यूनिट करते हुए शहरी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की गई है। @CMOfficeUP @aksharmaBharat @EMofficeUP @UppclChairman @mduppcl pic.twitter.com/mLCvREk1DO
— UPPCL (@UPPCLLKO) July 24, 2022
ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के टैरिफ के अंतिम स्लैब में 50 पैसे की कमी की गई, जिसमें बिजली दर 6.00 रू प्रति यूनिट से घटाकर 5.50 रू प्रति यूनिट करते हुए ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की गई है। @CMOfficeUP @aksharmaBharat @EMofficeUP @UppclChairman pic.twitter.com/Ht9vGeeSVx
— UPPCL (@UPPCLLKO) July 24, 2022