Aadhaar-Voter ID card Link:आधार कार्ड-वोटर आईडी लिंक केस में आज सर्वोच्च न्यायायलय में सुनवाई हुई। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट जाने को कहा है। दरअसल, कांग्रेस के नेता सुरजेवाला ने केंद्र सरकार के आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिंक किए जाने के लिए चुनाव कानून संशोधन अधिनियम के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।
सुरजेवाला ने अपनी याचिका में कहा था कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने पर नागरिकों निजता के मौलिक अधिकार का हनन होगा। उन्होंने इसे असंवैधानिक बताया था । कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई से मना करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करनी चाहिए। यह विषय उच्च न्यायालय सुनने में सक्षम है। इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने अपनी याचिका वापस ले ली।
Supreme Court asks Congress leader Randeep Singh Surjewala to move to Delhi High Court with his plea challenging the Election Law Amendment Act that enables linking electoral roll data with the Aadhaar ecosystem.
(File photo) pic.twitter.com/S37kYRRDpn
— ANI (@ANI) July 25, 2022